January 14, 2025

पत्रकार सचिन खेड़ा के परिजनों के लिए करेंगे हर संभव प्रयास : विपुल गोयल

Faridabad/Alive News : निजी अस्पताल की लापरवही से हुई एक निजी चैनल के पत्रकार सचिन खेड़ा की अकस्मित मृत्यु पर शोक व्यक्त करने और परिजनों को सांतवना देने उनके निवास जनाता कॉलोनी पर पहुंचे उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सचिन खेड़ा मेहनती पत्रकार थे, उनका जाना शहर और मीडिया जगत के लिए बड़ी क्षति हैं। एसे में उनके परिवार के लिए हर संभव सहायता की जाएगी चाहे वह उनके बच्चों की पढ़ाई से संबंधित हो या उनकी पत्नी की नौकरी से संबंधित हो, वह हर संभव सहायत पत्रकार सचिन खेड़ा के परिवार के लिए करेंगे।

विपुल गोयल ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी और जांच के बाद अगर वह दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी ।