Faridabad/Alive News: जीवन नगर पार्ट-2 स्थित एलपीस कॉन्वेंट स्कूल में आज हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कविता लेखन, कविता पाठन आदि शामिल थी। प्रतियोगिताओं में स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर स्कूल की हिंदी की अध्यापिका प्रीति शर्मा ने बताया कि इन दिनों हिंदी का महत्व घटता जा रहा है परंतु हमें हिंदी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहिए। हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा होने के साथ-साथ मातृभाषा भी है इसीलिए हमें इसका सम्मान करना चाहिए।
प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। स्कूल के प्रिंसिपल राजेश मदान ने विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान समय में अंग्रेजी भाषा का चलन है। परंतु हमें हिंदी भाषा का तिरस्कार नहीं करना चाहिए। हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और हमें इसकी इज्जत करनी चाहिए।