November 15, 2024

अभिशाप नही है मिर्गी रोग : डॉ. ऋतु झा

Faridabad/Alive News : राष्ट्रीय मिर्गी दिवस के उपलक्ष्य में सर्वोदय अस्पताल के प्रांगण में एक मिर्गी रोग की जागरूकता के बारे में एक स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमे एक नाट्य मंचन के द्वारा भी मिर्गी से जुड़े लक्षणों पर प्रकाश डाला गया। सर्वोदय अस्पताल के न्यूरोलॉजी विज्ञान की वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. ऋतु झा ने चर्चा में मिर्गी रोग की भयावहता को दर्शाते हुए उससे जुड़े कुछ तथ्यों को उजागर किया साथ ही मिर्गी रोग से जुड़े समाज में फैले अंधविश्वास से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि आज की 21वीं शताब्दी में भी मिर्गी रोग को भारतवर्ष में जादू-टोने, ऊपरी चक्कर आदि अंधविश्वास से जोड़ कर देखा जाता है भारत में हर 100 मे से 1 व्यक्ति को मिर्गी रोग की शिक़ायत होती है जिसमे से सिर्फ 5 % लोगो को ही सही ईलाज उपलब्ध हो पाता है। सर्वोदय अस्पताल के न्यूरोलॉजी विज्ञान के विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र ने बताया की रोगी की दशा के आधार पर ही उसके ईलाज की अवधि निर्धारित होती है और उन्होंने मिर्गी रोगियों को समय पर दवाई लेने के महत्व पर भी जोर दिया। मिर्गी से पीड़ित बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान चित्रकारी भी की और उन्हें अंत में सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित श्रोताओ ने मिर्गी रोग से जुडी हुई भ्रांतियों के प्रति समाज के हरेक वर्ग को जागरूक करने का संकल्प लिया एवं कार्यक्रम में लगभग 110 लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

एपिलेप्सी से जुड़े हुए सवाल

एपीलेप्सी ( जिसे मिर्गी भी कहते हैं ), मस्तिष्क से संबंधित विकार है, लेकिन इससे डरने या इसे अभिशाप समझने की आवश्यकता नही है|

9

मिर्गी के लक्षण

पैर या शरीर के एक हिस्से का सुन्न पड़ जाना ।
शरीर के एक तरफ के हिस्से मांसपेशियों में झटके लगना या जकड जाना ।
पूरे शरीर में बार – बार झटके आना ।
कुछ देर के लिए चेतना खो जाना ।
चेतना वापस आने पर चितभ्रम हो जाना ।
जीभ कट जाना या मुँह से झाग निकलना ।
पेट , छाती या सर में तकलीफ होना ।
पसीना आना ।

किसी व्यक्ति को मिर्गी का दौरा पड़ने पर क्या करना चाहिए ?
औषधि उपचार
नियमित रूप से समय पर अपनी दवा लें ।
डॉक्टर के पास फॉलो – अप के लिए अवश्य जाएं ।
अपने आप न तो दवा लेना बंद करें, न ही दवा की खुराक परिवर्तित करें ।
डॉक्टर से अवश्य पूछे कि कॉउंटर से खरीदकर ली गई किसी दवा के साथ मिर्गी की दवा की कोई प्रतिक्रिया हो सकती है या नहीं ।
यह भी जाने कि दवा की कोई खुराक लेना भूल जाने पर आपको क्या करना चाहिए ।

11

एम्बुलेंस मंगवाए यदि :

मिर्गी का दौरा पांच मिनट से अधिक समय तक चले ।
पहला दौरा खत्म होने के बाद तुरंत दूसरा दौरा पड़ जाए ।
मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो ।
मरीज को गंभीर चोट पहुची हो ।