November 14, 2024

निर्धारित समय पर दायित्व और जिम्मेदारी को पूरा करना करें सुनिश्चित : जिला निर्वाचन अधिकारी

Faridabad/Alive News: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी नोडल अधिकारी अपने अपने दायित्व और जिम्मेवारियां को गंभीरता से ले। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आज कैंप ऑफिस कार्यालय में आगामी विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने क्रमवार सभी नोडल अधिकारियों को चुनाव संबंधित ड्यूटी के बारे में अवगत कराया। चुनाव के दौरान मैन पावर की सम्पूर्ण आवश्यकता का आकलन करने के लिए सीटीएम अंकित कुमार व एडीआईओ विपिन कुमार को, चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों को क्षमता निर्माण उपायों और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सीइओ जिला परिषद सतबीर मान को, वहीं नोडल ऑफिसर फॉर मैटेरियल मैनेजमेंट एडिशनल सीइओ एफएमडीए गौरी मिड्ढा व एक्सईएन पीडब्लूडी बी एण्ड आर प्रदीप सिंधु को और नोडल ऑफिसर फॉर ट्रांसपोर्ट अरेंजमेंट के लिए आरटीए मुनीश सहगल को जिम्मेदारी के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। नोडल ऑफिसर फॉर कम्प्यूटरीकरण, साइबर सुरक्षा और आईटी के लिए अतिरिक्त कमिश्नर एमसीएफ स्वप्निल रविंद्र पाटिल व एडीआईओ विपिन कुमार को, स्वीप गतिविधि के लिए एडीसी डॉ आनंद शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में बूथों को चेक करना सुनिश्चित करें। जिला में अगर कही भी कोई पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स लगा होतो उसे तुरंत हटवाएं। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने हेल्पलाइन-1950, सी-विजिल एप व पोर्टल, एमसीएमसी सहित जिला स्तरीय एकीकृत नियंत्रण कक्ष द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

समीक्षा बैठक में अतिरिक्त कमिश्नर एमसीएफ स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर, सीईओ जिला परिषद् सतबीर मान, एडिशनल सीइओ एफएमडीए गौरी मिड्ढा, ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ जितेन्द्र कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ गौरव अंतिल, ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ जितेंद्र, ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ कारन भदौरिया, एसीपी अभिमन्यु गोयत, डीडीपीओ प्रदीप कुमार, डीआरओ सुशील शर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे।