Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि जिला में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बच्चों की तस्करी, जबरन मजदूरी, यौन शोषण और बच्चों के शोषण के अन्य रूपों के खिलाफ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) भारत में बच्चों की तस्करी, जबरन मजदूरी, यौन शोषण और बच्चों के शोषण के अन्य रूपों के खिलाफ एक अग्रणी जमीनी आंदोलन है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा वर्ष 1980 में स्थापित बीबीए बच्चों की सक्रिय भागीदारी और सरकार और नागरिक समाज के साथ सहयोगात्मक जुड़ाव के माध्यम से एक बाल मित्रवत समाज के निर्माण की कल्पना करता है।
सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार राज्य सरकार, विशेष रूप से राज्य श्रम विभाग, पुलिस विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की साझेदारी में आयोजित किया जा रहा है। बाल मजदूरों के बचाव के लिए इन सभी विभागों और गैर सरकारी संगठनों के साथ संयुक्त अभियान चलाने में राज्य सरकार का समर्थन किया जा रहा है।
एनसीपीसीआर द्वारा बाल संरक्षण विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन और श्रम विभाग के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान अब तक दुकानों पर 23 बच्चे काम करते मिले। सभी को मुक्त कराकर उनके परिजनों को सौंपा गया।