January 26, 2025

बडोली गांव में ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला, शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद जिले के गांव बडोली के राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला में सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया और छात्राओं के साथ स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में बच्चियों के बैठने के लिए कक्षाएं तक उपलब्ध नही है। बच्चियां पिछले आठ माह से खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर है। उधर, प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों को एक के भीतर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और स्कूल का ताला खोला

दरअसल, ग्रामीणों का कहना है कि इस प्राइमरी स्कूल में चार ही कमरे हैं। ग्रामीणों ने इस बाबत कई बार शिक्षा विभाग से और स्कूल प्रशासन से बिल्डिंग बनाने की मांग भी की, लेकिन फिर भी इस पर किसी भी तरह से कोई कार्य नहीं किया गया. यही वजह है कि आज परेशान होकर बच्चों के साथ परिजनों ने स्कूल गेट पर ताला लगा दिया और जमकर नारेबाजी की।

बता दें, स्कूल में छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है और यही वजह है कि उनको समुचित व्यवस्था स्कूल के अंदर नहीं मिल रही है। स्कूल में छात्रों के बैठने के लिए क्लासरूम की कमी है। स्कूल में 4 कमरों में ही बच्चों को पढ़ाया जाता है। ऐसे में आज जब छात्र और परिजनों का सब्र का बांध टूट गया तो उन्होंने स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया। परिजनों का कहना है कि जब तक स्कूल में छात्रों को पेश आ रही परेशानी का समाधान नहीं किया जाता, तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे। वहीं पूर्व विधायक ललित नागर ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के प्रदर्शन का समर्थन किया।