January 20, 2025

9वीं-11वीं के लिए एनरोलमेंट तिथि बढ़ाई

Bhiwani/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं के लिए एनरोलमेंट करवाने के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है।

एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित अंतिम तिथि बढ़ाकर 16 मार्च निर्धारित कर दी गई है। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए संबंधित विद्यालयों को एक मौका और दिया गया है। छात्रों के विवरणों में शुद्धि की तिथि 12 मार्च से बढ़ाकर 16 मार्च तक निर्धारित कर दी गई है।