Faridabad/Alive News : जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) फरीदाबाद लोकल सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ऊर्जा संरक्षण और सतत प्रथाओं के महत्व को उजागर किया गया, जिसमें प्रतिष्ठित इंजीनियरों और शिक्षाविदों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर मुख्य वक्तव्य रहे तथा अपने संबोधन में ऊर्जा संरक्षण के नवीन तरीकों पर बल दिया। कार्यक्रम में इंजीनियर आई. एस. ओबेरॉय, अध्यक्ष, आईईआई फरीदाबाद लोकल सेंटर, ने स्वागतीय संबोधन दिया तथा ऊर्जा संरक्षण दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
ये भी पढ़े : जे.सी. बोस में जगदीश चंद्र बोस की मनाई गई जयंती
डॉ. राकेश जैन, सीईओ, बेस्ट प्लांट और पूर्व महाप्रबंधक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने बहुमूल्य अनुभव और दिलचस्प अध्ययन मामलों के माध्यम से एक ज्ञानवर्धक चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान एक संवाद सत्र का आयोजन भी हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों के साथ ऊर्जा दक्षता के व्यावहारिक रणनीतियों पर सक्रिय रूप से चर्चा की।
कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। प्रो. प्रदीप कुमार डिमरी, मानद सचिव, आईईआई फरीदाबाद सेंटर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और ऊर्जा संरक्षण की समस्याओं का समाधान खोजने में इंजीनियरों और शिक्षाविदों की भूमिका पर बल दिया।