Faridabad/Alive News : पैंशन के लिए ऑफिस-ऑफिस भटक रहे बुजुर्गों को आखिरकार समाज कल्याण विभाग ने रहम कर ही लिया और 12 पैंशन धारकों की पैंशन शुरू कर दी। लेकिन अभी भी 5 लोगों को जीवित करने के लिए मंजूरी की जरूरत है। विभाग के कनिष्ठ अधिकारियों की मानें तो फाइलें उच्च अधिकारियों को भेजी गई हैं, कागजी कार्यवाही पूरी होेने के बाद बचे हुए बुजुर्ग की पेंशन दोबारा बहाल कर दी जाएगी। बता दें कि जिले करीब 488 व्यक्ति ऐसे हैं जिनके कागजों में गलतियां होने के कारण पैंशन रुक गई है, विभाग ने करीब 205 लोगों की समस्याओं को दूर कर दिया है।
बीते दिनों विभाग द्वारा फाइलों में जीवित पैंशन धारको को मृत घोषित करने जैसे कई मामले सामने आए। विभाग के अधिकारियों के सामने बुजुर्गों ने अपने आपको जीवित साबित करने के लिए अनगिनत चक्कर लगाए। सरकार ने ऐसे में बुजुर्गो में पेंशन की टेंशन दूर करने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 19 से 30 सितंबर तक सेक्टर-15ए स्थित समाज कल्याण विभाग में कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप में वृद्धा, दिव्यांग, निराश्रित और किसी कारणवंश पैंशन बंद होने पर दोबारा पैंशन बहाल कराने वाले करीब 488 शिकायतकर्ता पहुंचे, जिस में से 205 लोगों की समस्या का समाधान हो गया है। अन्य लोगों के लिए विभाग के अधिकारी कार्यरत हैं।
17 में 12 जीवित घोषित
समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा हुई फाइलों में खामियों से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों को हो रही थी, बुजुर्ग स्वयं को जीवित कराने की जद्दोजहद में लगे हैं। जिले में 17 लोग ऐसे हैं जिन्हें अधिकारियों ने जीते जी फाइलों में मृत घोषित कर दिया। कैंप में विभाग के अधिकारियों द्वारा कागज जांचने के बाद 12 लोगो को जीवित घोषित कर दिया है, बाकी पांच की फाइल आगे भेजी गई हैं।
19 से 30 तक उठा सकते हैं कैंप का लाभ
जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा यादव ने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेश पर 19 से 30 सितंबर तक कैंप का आयोजन किया गया है, राजस्व सृजन सूचकांक (आरजीआई) से मिले डाटा के मुताबिक लोगों को फोन कर बुलाया जा रहा है। विभाग पूरी कोशिश कर रहा है कि जल्द खामियों को दूर कर पात्र लोगों को पेंशन दी जाए।
क्या कहना है पेंशनधारकों का
कागजों में गलती होने के कारण पिछले करीब आठ महीनों से पेंशन बंद थी, कल विभाग के कर्मचारियों ने फोन कर बुलाया और आज कागज जमा किये हैं, पहले भी कागज जमा कर चुकी हूं, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
-कृपाली देवी।
फाइल में पत्नी को मृत घोषित कर विभाग ने पेंशन पिछले 6 महीने से रोकी हुई थी, आज कागज जमा हुए हैं, शायद कुछ हो जाए।
-लखपत सिंह