January 26, 2025

महिलाओं को सशक्त करना, नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य : सीमा त्रिखा

Faridabad/Alive News : नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के निमित जिला कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़खल विधायका सीमा त्रिखा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं को 33% आरक्षण देना और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पंचायतों में 50 % आरक्षण महिला सशक्तिकरण की सबसे बड़ी मिसाल है । मोदी जी द्वारा महिला सशक्तिकरण के आह्वान के बाद भाजपा द्वारा नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत देश की 2 करोड़ महिलाओं को सशक्त कर लखपति बनाने का कार्य किया जाएगा ।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त करने के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की पहल के बारे में जागरूकता फैलाना है । सरकार ने आने वाले वर्षों में करोड़ों महिलाओं के विकास को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को भी समृद्ध करने का प्रयास किया जायेगा ।

नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के माध्यम से जिले की महिला वोटरों से संपर्क कर उन्हें भाजपा नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी । जिले की कार्यशाला के बाद मंडल स्तर पर नारी शक्ति वंदन कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा । कार्यशाला में महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ संवाद कर उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विकास योजनाओं का सीधा लाभ महिलाओं तक कैसे पहुंचे, इसके लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा ।

इस कार्यक्रम के लिए जिले में 21 कार्यकर्ताओं की टोली और हर मंडल में भी 25-25 कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाई जाएंगी । विधानसभा स्तर पर महिला स्वयं सहायता समूह के सम्मेलन बुलाए जाएंगे । इस कार्यक्रम के निमित जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल को जिला संयोजक बनाया है।