January 1, 2025

सातवें वेतन आयोग लेकर निगम कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

Faridabad/Alive News : सातवें वेतन आयोग लेकर निगम कर्मचारियों द्वारा म्यूनिसिपल कारपोरेशन एम्पलाइज फेडरेशन के तत्वाधान मे नगर निगम मुख्यालय मे विरोध प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता फैडरेशन के अध्यक्ष रमेश कुमार जागलान ने की।

आज के इस विरोध प्रदर्शन मे फैडरेशन के वरिष्ठ उपप्रधान शाहबीर खान, महासचिव महेन्द्र कुमार चैटाला, वरिष्ठ उपप्रधान शाहबीर खान, कोषाध्यक्ष रण सिंह भडाना, कार्यालय यूनियन के उप प्रधान नरेश बैसला, सचिव दशरथ, अतर सिंह भडाना, प्रैस सचिव अजय दुआ, संगठन सचिव अषोक ठाकुर, मैकेनिकल यूनियन के प्रधान अतर सिंह भडाना, सचिव महेन्द्रपाल , ड्राइवर यूनियन के प्रधान शिवराज भडाना, निरंजन ठाकुर, सीताराम शर्मा, मेघ सिंह भडाना, धर्मवीर धामा, श्रृष्टि बब्बर, सीमा भाटिया सहित अन्य पदाधिकारीगण व कर्मचारीगण शामिल थे।

फैडरेशन के अध्यक्ष रमेश कुमार जागलान के अनुसार सांतवें वेतन आयोग का लाभ निगम के प्रत्येक कर्मचारी का हक बनता है परन्तु निगम प्रशासन द्वारा केवल चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ही सांतवें वेतन आयोग का एरियर दिया गया है। श्री रमेश जागलान ने कहा कि निगम आयुक्त को लिखित में सूचित कर दिया गया है कि प्रशासन यदि 7 दिनों के अन्दर बाकी बचे सभी कर्मचारियों को एरियर का भुगतान नही करता तो फैडरेषन को मजबूरन आन्दोलन करना पडेगा जिसमें गेट मीटिंग, टूल डाउन व हडताल जैसा कडा कदम भी षामिल होगा जिसकी जिम्मेवारी प्रषासन की होगी।