Faridabad/Alive News : नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के तत्वाधान में आज सैक्टर-28 स्थित केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वाले कर्मचारियों का नेतृत्व नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री कर रहे थे।
शास्त्री ने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रदेश की पालिका, परिषद व निगम के कार्यरत एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को एक जनवरी 2016 से सातवें आयोग का लाभ देने, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार समान काम-समान वेतन की नीति लागू करने, आऊटसोर्सिंग व ठेके पर लगे कर्मचारियों को ईएसआई का मैम्बर बनाने व ईपीएफ की काटी गई राशि उनके खाते में जमा करने, सफाई कर्मचारियों से किए गए वायदे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना व ठेका प्रथा समाप्त करने व 21 सूत्रीय मांग पत्र पर बातचीत के मध्यम से समाधान करने की मांग की। जिस पर गुर्जर ने शास्त्री के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी सभी जायज मांगों को लेकर वह मुख्यमंत्री व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री से बातचीत कर समाधान करवाएगें।
ज्ञापन देने आए कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कल 24 दिसम्बर को सुबह 10 बजे मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा के सैक्टर-21 बी स्थित निवास पर ज्ञापन सौंपेगें। इस अवसर पर विरेन्द्र सिंह डंगवाल, जयपाल हंस, सुनील चिन्डालिया, गुरचरण खाण्डिया, नानकचंद खैरालिया, बलवीर सिंह बालगुहेर, श्रीनंद ढकोलिया, सोमपाल झिझोटिया, सुभाष फेंटमार व राजू मंडौतिया, बिशनस्वरूप तेवतिया, परशराम अधाना व वेद भड़ाना सहित सैकड़ों नगरपालिका कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।