Faridabad/Alive News: केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संघों के आह्वान पर जॉइंट एक्शन कमेटी जेसीबोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों ने धरना दिया। विश्वविद्यालय के शिक्षण एवं गैरशिक्षण कर्मचारियों ने धरने में पुरानी लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
पेंशन बहाली, कच्चे कर्मियों को पक्का करने,जन सेवाओं के निजीकरण पर रोक लगाने, खाली पड़े लाखों पदों को भरने, लेबर कोड्स, बिजली संशोधन बिल व एनईपी को रद्द करने, कौशल रोजगार निगम भंग करने, लिपिक का वेतन 35400 करने, ग्रुप डी से ग्रुप सी में पदोन्नति कोटा बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने और पदोन्नति की सीमा घटाकर 2 साल करने आदि मांगों को लेकर देशभर में कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
सेक्टर 6 स्थित जेसीबोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी परिसर में कर्मचारियों ने कलाम चौक पर धरना देकर केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संघों के समर्थन में राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर धरना दे रहे कर्मचारियों में जॉइंट एक्शन कमेटी जेसीबोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के संयोजक विजय कुमार, अवनिश गौड़, गैर शिक्षण कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान अशोक कुमार, ललित मोहन, प्रजापत सहित काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।