March 30, 2025

भाजपा मंडल अध्यक्षों की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर

Faridabad/Alive News: भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष पंकज रामपाल ने भाजपा कार्यालय ‘अटल कमल’ पर मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर हैं ।

जनता का पीएम मोदी और भाजपा के प्रति विश्वास और स्नेह का परिणाम है कि केंद्र और राज्य में लगातार 3 बार भाजपा की सरकार बनी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बिना थके, बिना रुके प्रदेश की जनता की सेवा कर रहे हैं। प्रदेश में युवाओं को बिन पर्ची और बिन खर्ची के नौकरियां मिल रही है।

भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने पिछले 10 सालों में युवाओं, गरीबों, किसानों, और महिलाओं का विकास कर उनको मजबूत करने का कार्य किया है। बैठक में जिला प्रभारी नरेन्द्र वत्स और जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा मुख्य तौर पर उपस्थित रहे ।