December 24, 2024

संजय कालोनी में बीती रात बाधित रही बिजली, नही चले लोगों के कूलर व एसी

Faridabad/ Alive News: संजय कॉलोनी में बीते सोमवार की रात से बिजली की आपूर्ति न होने के कारण लोगों का गर्मी से बुरा हाल रहा। बिजली की आपूर्ति न होने के कारण लोगों की रात की नींद हराम हो गई। संजय कालोनी के लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी में बिजली के कट लगने की वजह से लोगों को बिना पानी के रहना पड़ा।

सोमवार की रात करीब 11 बजे के बाद कूलर, एसी व पंखा भी नही चल पाया। मंगलवार की सुबह 10 बजे तक भी बिजली न आने के कारण लोगों के रोजमर्रा के काम भी नही पाए हैं। इस संबध में लोगों ने बिजली अधिकारियों से भी बात करने की कोशिश की, परंतु अधिकतर अधिकारियों के फोन बंद मिले।

क्या कहना है एक्सईएन का

इस संबध में जब बिजली वितरण निगम के एक्सईएन विजय पाल से बात की तो उन्होंने बताया कि कल रात 66 केवी के पावरहाउस (डबरीवाला) में आग लग गई थी जिसकी वजह से संजय कॉलोनी में बिजली की आपूर्ति नही हो पाई थी, परंतु अब उसे ठीक कर दिया गया है।