Faridabad/ Alive News: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से शुक्रवार को सीजीआरएफ मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में मात्र चार शिकायतकर्ता बिजली बिल, रीडिंग तथा बिलिंग से संबंधित अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। मौके पर ही शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का समाधान कर दिया गया।
यहां एसई नरेश कक्कड़ ने बताया कि बिजली निगम की ओर से चलाई जा रही सरचार्ज माफी योजना में लोगों की रुचि बढ़ी है। योजना की शुरुआत में लोगों का रुझान कम था परंतु धीरे- धीरे लोग योजना में रुचि ले रहे है। योजना की अंतिम तिथि भी 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।
विभाग की लोगों से अपील है कि वह इस योजना का लाभ उठाएं। मीटिंग में आए एक शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके डोमेस्टिक बिल में एक एक्स्ट्रा चार्ज ऐड करके भेजा जा रहा है। एक्स्ट्रा चार्ज के बारे में किसी भी तरह की जानकारी भी नहीं दी गई है।
इस संबंध में मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे डीएचबीवीएन के एसई नरेश कक्कड़ सिक्योरिटी चार्ज पॉलिसी के बारे में शिकायतकर्ता को बताया। कक्कड़ ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए एक चार्ज बिजली बिल में ऐड करके दिया जा रहा है। यह पूरे साल के बिल का एवरेज चार्ज है। डिफॉल्टर्स पर लगाम लगाने के लिए इसे शुरू किया गया है। बिजली बिल तथा रीडिंग से संबंधित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए।