November 17, 2024

इंडिपेंडेट ब्लॉक में घंटों बिजली गुल रहने से उपभोक्ता परेशान

Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद बीपीटीपी के इंडिपेंडेट ब्लॉक में करीब 4-5 घंटे बिजली गुल हो रही है। बिजली की आपूर्ति सुचारु रूप से न होने के कारण बीपीटीपी इंडिपेंडेट ब्लॉक के लोगों ने बीते मंगलवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया था। बिजली न आने से बच्चों तथा बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।

ग्रेटर फरीदाबाद की बदहाल बिजली व्यवस्था लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। बीते मंगलवार को ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 84, 85, 88, 89, ई ब्लॉक, डी ब्लॉक, एम ब्लॉक एल ब्लॉक, एम- एल ब्लॉक के लोगों ने 14 घंटे बिजली नहीं आने पर सड़क पर मोबाइल की लाइट जलाकर रोष जताया। लोगों का कहना है कि बार-बार बिल्डर और बिजली निगम को समस्या के संबंध में शिकायत दी गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। बिजली कम-ज्यादा होने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो रहे हैं।

क्या कहना है लोगों का
अब आलम यह है कि लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। सबसे ज्यादा बिजली कटौती से परेशानी बुजुर्गों और बच्चों को हो रही है। आम दिनों में भी लोगों को चार से पांच घंटे बिजली की कटो से जूझना पड़ रहा है।
-रितु, स्थानीय निवासी।

बीपीटीपी के इंडिपेंडेट ब्लॉक में बीते मंगलवार को 14 घंटे बिजली गुल रही, जो सुबह नौ बजे से लेकर रात करीब 11 बजे तक गुल रही। इस समय बिजली की कटौती परेशानी बढ़ा रही है।
-प्रफुल, स्थानीय निवासी।