December 26, 2024

बिजली कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर दिया धरना

Faridabad/Alive News : हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन के बैनरतले बिजली कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर एनआईटी के सेक्टर-23 स्थित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर मैनेजमेंट और एक्सईएन एनआईटी के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान विनोद कुमार शर्मा ने की और सफल प्रदर्शन की कमान यूनिट उपप्रधान शौकीन खान ने की।

इस मौके पर पूर्व सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा व कर्मचारी नेताओं ने एनआईटी फरीदाबाद डिविजिन के एक्सईएन कुलदीप अत्री पर आरोप लगाते हुए बताया कि एक्सईएन एनआईटी अपने बिजली कर्मचारियों की लाम्बित माँगों के प्रति बिल्कुल गम्भीर नही है। गर्मी और आँधी तूफान के मौसम में बिना सुरक्षा उपकरणों और समुचित संसाधन के आभाव में सभी कर्मचारी मजबूरन काम करने को विवश है, कर्मचारी को टी एण्ड पी का ना मिलना, दफ्तर व शिकायत केन्द्रों के हालात खस्ता, शौचालय की अव्यवस्था का होना, कर्मचारियों के साथ उत्पीड़न की कार्यवाही करने, दफ्तरों में सफाई व्यवस्था का बुरा आलम रहना, पीने के पानी की कमी, समुचित फर्नीचर का ना होना आदि का अभाव है। जिसको लेकर यूनियन के नेता कई बार अपना मांग पत्र अधिकारियों को दे चुके है। अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नही। आज मजबूरन कर्मचारियों को निगम मैनेजमेंट और एक्सईएन एनआईटी के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन करना पड़ा है।

इस मौके पर रामकुमार, सोनू गोला, मुकेश कुमार, जगदीश, नरेश, राजेश, मामचंद, महेन्दर, लखन, राजपाल, साधुराम, कुलदीप, रविकान्त, संजय, लक्ष्मी नारायण, देवीराम आदि कर्मचारियों ने अपने विचार रखें।