Faridabad/Alive News : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद सर्कल की एनआईटी के नम्बर दो सब डिवीजन के बिजली कर्मचारियों ने हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के बैनर तले एनआईटी यूनिट के सह-सचिव सोनू कुमार गोला की अध्यक्षता में मीटिंग की गयी। इस मीटिंग में बिजली दफ्तर से जुड़ी समस्याओं और एचएसईबी वर्कर यूनियन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया।
यूनियन नेताओं ने कहा कि अधिकारियों को कर्मचारियों का सहयोग करना चाहिए और उन पर बेवजह दबाव नहीं डालना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारियों पर प्रताड़ना पूर्ण कार्यवाही को यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी। मीटिंग के दौरान, कर्मचारियों ने सब यूनिट स्तर पर यूनियन में खाली पड़े पदों को भरने की मांग भी उठाई। इस मांग को लेकर सर्कल सचिव विनोद शर्मा और यूनियन के अन्य नेताओं ने मध्यवर्ती चुनाव कराने और रिक्त पदों को भरने का फैसला लिया।
एनआईटी डिवीजन की सब डिवीजन नंबर दो के कर्मचारियों ने मिलकर चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया और सीए साधुराम देशवाल को प्रधान पद के लिए चुना गया। सहायक लाइनमैन परवीन कुमार को उपप्रधान पद के लिए चुना गया। गेट मीटिंग सहित मध्यवर्ती चुनाव में ओल्ड फरीदाबाद के सचिव लेखराज चौधरी, मदन गोपाल, सुरेन्दर, धीर सिंह, राजबीर, मुकेश कुमार, सोनू कुमार गोला, राजेश कुमार, धर्मेंदर, साधुराम, अमरचन्द, राजेश, नरेश, देवेंदर, विक्रम, साहिल, यादराम, रबिन, राजपाल, सतीश, अमित, निशान्त, गोबिन्द, नरेश, आदि कर्मचारी व कर्मचारी नेताओं ने भारी संख्या में भाग लिया