January 23, 2025

बिजली चोरी के खिलाफ बिजली निगम ने की बड़ी कार्यवाही, 56.24 लाख रुपए लगाया जुर्माना

Faridabad/Alive News: जिले में हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया है। सोमवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने अलग- अलग एरिया में 74 बिजली चोरी पकड़ी है। विभाग ने आरोपियों पर 56.24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। विभाग के अधिकारियों ने सबसे अधिक बिजली चोरी ग्रेटर फरीदाबाद और बल्लभगढ़ एरिया में पकड़ी है।

बिजली विभाग के एसई नरेश कक्कड़ ने बताया कि आए दिन बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद मुख्यालय के आदेश पर डिवीजन वाइज टीमें गठित की गई और सोमवार को टीम ने अलग- अलग जगहों पर छापेमारी की और बिजली चोरी करते पकड़े गए आरोपियों पर जुर्माना लगाया है। टीम ने जिले में अपनी कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू की। उन्होंने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद, बल्लभगढ़, ओल्ड फरीदाबाद, एनआईटी एरिया में जांच के दौरान 74 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई।

ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली चोरी के सबसे अधिक मामले
कक्कड़ ने बताया कि सबसे अधिक बिजली चोरी ग्रेटर फरीदाबाद एरिया में पकड़ी गयी है। यहां करीब 27.30 लाख की बिजली चोरी पकड़ी गई है। इसी तरह बल्लभगढ़ एरिया में करीब 20 लाख, ओल्ड फरीदाबाद एरिया में 5.11 लाख, एनआईटी एरिया में 3.83 लाख और छांयसा एरिया में 9.20 लाख की बिजली चोरी पकड़ी गई।