January 10, 2025

बिजली की पोल टूटी, लोगों ने दुर्घटना से बचने के लिए पेड़ से बांधा

Faridabad/Alive News : नेशनल हाईवे से बीपीटीपी पुल को जोड़ने वाली सेक्टर-12 की सड़क पर बिजली का पोल टूटने से दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। दुर्घटना ना हो लोगों ने टूटे पोल को तार से पेड़ के सहारे बांध दिया है। पोल एक साइड से झुका हुआ है। इससे पोल के गिरने का खतरा अभी बना हुआ है।

दरअसल, सेक्टर-12 के सड़क किनारे एस्कॉर्ट कंपनी के पास बिजली निगम की ओर से लगाया गया सीमेंटेड का पोल एक हफ्ते पहले टूटा था। पोल टूटने के कारण बिजली की हाईटेंशन तारे नीचे लटक गई है। जो बड़े हादसों को न्यौता दे रहा है।

क्या कहना है अधिकारी का
हमारे पास इसकी कोई शिकायत नहीं है। लेकिन आपके माध्यम से हमें यह जानकारी मिली है। जल्द इसका समाधान करा दिया जाएगा।
-नरेश कक्कड़, एसई- डीएचबीवीएन।