Faridabad/Alive News : सीजेएम सुकिर्ती गोयल ने कहा कि बुजुर्ग अपने आप को अकेला ना समझे। बुजुर्गों के साथ समाज, प्रशासन और पुलिस अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि हमेशा सकारात्मक सोच के साथ उनके साथ है।
सीजेएम सुकिर्ती गोयल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा एक मेला” दर्पण” प्रतिबिंब बच्चों का आयोजन ओल्ड एज होम डबुआ कॉलोनी डबुआ में आयोजित कार्यक्रम शिरकत कर रही थी।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुकीर्ति गोयल ने कहा कि बुजुर्गों को बच्चों में अपना प्रतिबंध दिखाना था। दूसरी तरफ बच्चों को अपने बुजुर्गों से संस्कारों को सिखाना था। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बुजुर्गों से कहा कि यही आपका घर है और यही पर आपको रहना है और इन्हीं बच्चों को आप अपना बच्चा समझ कर अपने दिल में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना लाते हुए हर हाल में खुश रहना है।