November 24, 2024

सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देता है एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान : उपायुक्त

Faridabad/Alive News : आजादी के अमृत महोत्सव पर सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्रों ने हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के सहयोग से गत 22 से 26 जून, 2022 तक सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र हैदराबाद, तेलंगाना में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित किया। बुधवार से रविवार तक सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र हैदराबाद तेलंगाना में एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत शहर की दो शिक्षिकाएं तेलंगाना में होने वाले कार्यक्रम में शामिल हुई। जिनमें म्यूजिक टीचर हेमलता और अर्थशास्त्र की प्राध्यापक शैली रानी ने भागीदारी की थी। ये दोनों प्राध्यापक हरियाणवी संस्कृति से विभिन्न प्रदेशों के प्राध्यापकों को अवगत कराया और उनकी संस्कृति से भी रूबरू हुई। समग्र शिक्षा के तहत हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला की ओर से कार्यक्रम हुए थे। खंड स्तर से प्रदेश स्तर तक प्रतियोगिताओं में उन्होंने जीत दर्ज की थी और अब दोनों को तेलंगाना में होने वाले कार्यक्रम के लिए चुना गया था। पूरे देश से इस कार्यक्रम में 72 अध्यापक ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मुनेष चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय निबंध, भाषण, पेंटिंग, रंगोली, क्विज प्रतियोगिता, परिचर्चा व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।