December 24, 2024

आरपीएस सवाना सोसाइटी में 16वीं मंजिल से गिरकर आठ वर्षीय बच्चे की हुई मौत

Faridabad/Alive News : रविवार को ग्रेटर फरीदाबाद स्थित आरपीएस सवाना सोसाइटी में 16वीं मंजिल से गिरकर आठ वर्षीय आयुष नामक बच्चे की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोसायटी के पी-12 टावर में रहने वाले संदीप सिंह और उनकी पत्नी स्वीटी फ्लैट में कमरे में काम में व्यस्त थे। खेल-खेल में ही उनका इकलौता बेटा आयुष पीछे की तरफ बालकानी में चला गया। बालकानी की ग्रिल की ऊंचाई करीब चार फुट बताई जा रही है। इसी दौरान बच्चा अचानक नीचे जमीन पर गिर गया और जोरदार आवाज आने पर सोसाइटी में नीचे खड़े सुरक्षा कर्मी बाबूलाल और रोहित की नजर बच्चे पर पड़ी।

जिसके बाद दोनों सुरक्षा कर्मी लहूलुहान अवस्था में पड़े बच्चे को तुरंत नजदीक के एशियन अस्पताल के स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए, पर वहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना का तब तक बच्चे के माता-पिता को पता नहीं चला था। दोनों सुरक्षाकर्मियों ने इसके बाद बच्चे के बारे में पूछताछ की तब पता कि उसके माता पिता कौन हैं। इसके बाद संदीप सिंह को सूचित किया गया। फिर पुलिस को सूचित किया गया और बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में भिजवाया गया है। इस घटना के बाद सोसाइटी में शोक का माहौल है। यहां बता दें शनिवार को ग्रेटर नोएडा में भी एक बहुमंजिला सोसाइटी से गिर कर 11 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई थी। इस तरह की घटनाएं लगातार होने से बहुमंजिला इमारतों में सुरक्षा एक बहुत बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ रही है।