January 11, 2025

फरीदाबाद की सड़क एवं मुख्य मार्गो को गड्ढा मुक्त की कवायद

Faridabad/Alive News : उपायुक्त विक्रम सिंह द्वारा जिला फरीदाबाद की सड़कों एवं मुख्य मार्गों को गड्ढा मुक्त बनाने तथा सडकों तथा मुख्य मार्गों की मरम्मत तथा पैच वर्क के लिए नगर निगम, पीडबल्यूडी, एफ.एम.डी.ए. तथा एन.एच.ए.आई सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी गये हैं कि सभी अधिकारी उनके विभागों के अंतर्गत आने वाली सड़कों एवं मुख्य मार्गों के मरम्मत तथा पैच वर्क जल्द-से-जल्द पूरा करवाएं तथा इस संबंध में प्रगति रिपोर्ट भी उनके कार्यालय में नियमित रूप से भिजवायें।

उपायुक्त ने कहा कि जिला फरीदाबाद की सड़कों व मुख्य मार्गों को गड्ढा मुक्त बनाने तक यह मरम्मत एवं गड्ढे भरने का कार्य निरंतर चलता रहेगा। उपायुक्त विक्रम सिंह के आदेशों की पालना में पैच वर्क तथा गड्ढे भरने का कार्य तेज़ी से करवाया जा रहा है। जिनमें विभिन्न स्थानों पर सड़कों एवं मुख्य मार्गों की मरम्मत का कार्य करवा दिया गया है तथा बहुत स्थानों पर मरम्मत कार्य प्रगति पर है। इसी क्रम में आज शनिवार को नगर निगम द्वारा वार्ड नंबर 16 मस्जिद चौक से सैनिक कॉलोनी, रेलवे रोड, एन.एच.1, एस.जी.एम. नगर, सर्किट हाउस रोड, किसानभवन रोड सेक्टर-16, सेक्टर-9 एस.सी.एफ.155 के सामने, डबुआ रोड नियर धर्मकांटा व अन्य कई स्थानों पर सड़कों की मरम्मत करवाई गई व गड्ढों को भरवाया गया।