December 24, 2024

शिक्षाविद अमित जैन को मिला ‘हरियाणा रत्न सम्मान’

Faridabad/Alive News: हरियाणा दिवस के अवसर पर सेक्टर-21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में डिस्कवरी फाउंडेशन द्वारा ‘हरियाणा रत्न सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए शिक्षाविद व सोनी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अमित जैन तथा कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति के लिए जैन कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

बुधवार को हरियाणा दिवस मनाया गया। 1 नवंबर 1966 को पंजाब से अलग होकर हरियाणा अस्तित्व में आया था, हरियाणा को अलग प्रदेश बने हुए 57 साल पूरे हो गए हैं। स्मार्ट सिटी में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सेक्टर-21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में डिस्कवरी फाउंडेशन द्वारा ‘हरियाणा रत्न सम्मान समारोह’ में बतौर मुख्य अतिथि बड़खल विधायिका सीमा त्रिखा और इंडियन नेशनल लोकदल की महिला जिला अध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू सहित अन्य पहुंचे। जीवा स्कूल की ओर से मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। अलग-अलग स्कूलों से पहुंचे विद्यार्थियों ने हरियाणा दिवस को लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों की प्रस्तुति पर पूरा स्कूल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शानदार प्रस्तुति के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। शिक्षाविद अमित जैन ने इस सम्मान के लिए जीवा पब्लिक स्कूल के प्रिंसिल व टीचिंग स्टाफ सहित डिस्कवरी फाउंडेशन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।