January 13, 2025

शिक्षामंत्री बोले शिक्षक जींस पहनकर आए, लेकिन नंगे न आएं

Ambala/Alive News : योग दिवस पर अंबाला में आयोजित कार्यक्रम के बाद शिक्षकों के जींस पहनने पर लगी रोक पर पूछे गए सवाल के जवाब में हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने विवादित बयान दे दिया। मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि शिक्षक जींस पहनकर आए, लेकिन नंगे न आएं। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने कुछ दिन पहले फरमान जारी करते हुए शिक्षकों के जींस पहनने पर रोक लगा दी थी।

जानिए क्यों लगाई थी रोक…
– 4 जून 2016 को एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए एक पत्र में लिखा गया था कि अक्सर देखने में आता है कि शिक्षक स्कूल में जींस पहनकर आते हैं। ऐसा ही हाल सेक्रेटेरिएट में देखा गया है।
– सभी स्कूल यह ध्यान रखें कि कोई भी शिक्षक जींस पहनकर न आए।
अफसर ने कहा- बच्चों पर बुरा असर पड़ता है
– इस ऑर्डर पर एडिशनल सेक्रेटरी पीके दास का कहना था कि -डिपार्टमेंट ने यह फैसला इसलिए लिया है कि महिला शिक्षक तो फॉर्मल ड्रेस में आती हैं, लेकिन पुरुष शिक्षक ऐसा नहीं करते। इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा।

शिक्षक यूनियन ने जताया था विरोध
– डिपार्टमेंट के इस ऑर्डर पर हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ-70 के प्रेसिडेंट प्रदीप सरीन का कहना था कि-शिक्षकों के डेमोक्रेटिक अधिकारों का हनन है। जींस कोई ऐसा आउटफिट नहीं है, जिससे कोई आपत्ति होनी चाहिए।
– सरकार को यदि ड्रेस की इतनी ही फिक्र है, तो एक ड्रेस कोड लागू कर दे।

सीएम ने रोक लगाने से कर दिया था इंकार
वहीं इस मामले पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बयान देते हुए कहा था कि शिक्षकों के जींस पहनने पर रोक नहीं लगाएगी।