Fatehabad/Alive News : प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों की बड़ी समस्या सामने आई है, जिसका खामियाजा भविष्य में स्कूलों को भुगतना पड़ सकता है। प्रदेश भर में करीब सवा लाख विद्यार्थियों का आधा-अधूरा डाटा ऑनलाइन फीड कर दिया गया है। विभाग की इस से नए सत्र में इन विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से मिलने वाली किताबों, होने वाले पेपरों व अन्य फंडों को लेकर परेशानी उठानी पड़ सकती है। विभाग की तरफ से स्कूल, ब्लॉक व जिला स्तर पर जारी किए आंकड़े के अनुसार करीब 1 लाख 28 हजार 229 विद्यार्थियों का डाटा फीड करके बताया ही नहीं गया है कि उसने कौन सा विषय ले रखा है, जबकि यह डाटा दाखिले के समय ही भरा जाना था।
जिला रजिस्टर्ड विद्यार्थी विषय स्तर पर दर्ज वंचित विद्यार्थी
अंबाला 78746 73607 5139
भिवानी 137885 125990 118951
फरीदाबाद 98520 98345 1751
फतेहाबाद 101040 91589 94511
हिसार 141460 127624 138361
जींद 119818 109666 101521
कैथल 107528 100655 68731
करनाल 121180 103125 180551
कुरुक्षेत्र 82848 80020 28281
पंचकूला 55907 53805 21021
पानीपत 89856 85785 40711
रोहतक 63516 61171 23451
सिरसा 136402 134366 20361
सोनीपत 106959 106874 851
यमुनानगर 92121 85925 6196
मुख्यालय ने सूची जारी की जिसके अनुसार कई स्कूलों ने विषय स्तर पर डाटा फीड नहीं किया है। इसे लेकर हमने स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वह जल्द से जल्द पूरा डाटा फीड करें
-संगीता बिश्नोई, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद।
एमआइएस पोर्टल पर करना होता है फीड
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो दाखिला के समय विद्यार्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है, जिससे पता चल सकता है कि उसने कब दाखिला लिया और कब नाम काट दिया गया। जब नए सत्र में दाखिला होता है तो एमआइएस पोर्टल पर विषय स्तर पर विद्यार्थी का डाटा ऑनलाइन दर्ज किया जाता है। इसी के मुताबिक अगले स्तर के लिए विद्यार्थियों की किताबें, एक्जाम पेपर जारी किए जाते हैं। अगर पोर्टल पर डाटा फीड नहीं होगा तो उस विद्यार्थी को जो सुविधाएं मिलनी है वह जारी नहीं हो सकेंगी।