January 16, 2025

शिक्षा विभाग ने ड्राइव को विभाग ने कोर्ट से मांगा 2 माह का समय, स्कूलों में बिगड़ा शिक्षक छात्र अनुपात

Chandigarh/Alive News: राज्य में शिक्षकों का ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राई चलाया जाएगा। क्योंकि पिछले साल अगस्त अंबर में चलाए गए ड्राइव में काफी अनियमितता हो गई थी। जिससे कहीं बच्चे नहीं है या कम रहे वहां शिक्षक ज्यादा चले गए और अनेक ऐसे स्कूल रहे जहां बच्चे काफी संख्या में थे लेकिन शिक्षक को महा तबादला ही नहीं हुआ।

अब विभागीय अधिकारियों ने कोर्ट में कहा है कि विभाग को 2 माह का समय दिया जाए जिसमें दोबारा ट्रांसफर ड्राइव चलाया जाएगा हाईकोर्ट के डर से शिक्षा विभाग अब इस साल भी ट्रांसफर ट्रक चलाएगा ताकि सभी स्कूलों में समान रूप से शिक्षकों की नियुक्ति की जा सके।

विभाग ने जेबीटी शिक्षकों के ट्रांसफर ड्राइव को लेकर कसरत शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग द्वारा दोबारा ट्रांसफर ड्राइव में एक पेज है। क्योंकि विभाग उन्हीं शिक्षकों के तबादले कर सकता है। जिन्हें एक ही स्टेशन पर 5 साल से ज्यादा हो गए हैं जबकि 2019 और 2021 में भी तबादले किए गए थे।