January 21, 2025

शिक्षा हमेशा करती है व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ाने का काम: कैबिनेट मंत्री

Faridabad/Alive News: हरियाणा के उच्चतर शिक्षा, परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान में चल रहे तीन दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन में मुख्य अतिथि शिरकत की। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का जोनल यूथ फेस्टिवल में पहुंचने पर प्रिंसिपल अर्चना वर्मा सहित अन्य कॉलेजों से आए प्रिंसिपल ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।गांव खेड़ी गुजरान गांव की सरदारी ने भी पगड़ी भेंट कर उच्चतर शिक्षा मंत्री का उनके गांव में पधारने पर तहेदिल से स्वागत किया।

परिवहन एवम उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान फरीदाबाद में आयोजित जोनल यूथ फेस्टिवल में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का बंटवारा नहीं हो सकता, शिक्षा हमेशा व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ाने का काम करती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व आज रोजगार परक शिक्षा विधार्थियो को सक्षम बनाने का काम कर रही है। उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा की प्रदेश की सरकार ने शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं।

भाजपा सरकार ने प्रदेश को नए कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सौगात देकर हरियाणा के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का काम किया है। उच्चतर शिक्षा मंत्री शर्मा ने इस अवसर पर फरीदाबाद, पलवल और झज्जर के विभिन्न कॉलेजों से आए छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर पुरस्कृत किया। बता दें कि इस जोनल युथ फेस्टिवल में करीब 38 कॉलेज से करीब 1400 बच्चों ने भाग ले रहे हैं ।