January 23, 2025

ईडी की टीम ने की बड़ी कार्यवाही, शिवसेना नेता भावना गवली के कई ठिकानों पर मारा छापा

Mumbai/Alive News : शिवसेना नेता भावना गवली के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। वाशिम जिले में 9 ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा है। भावना गवली पर 72 करोड़ रुपये कथित घोटाले के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। टीम की कार्रवाई अभी चल रही है। भाजपा ने शिवसेना नेता भावना गवली पर 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था। उन्होंने ईडी में शिकायत दर्ज कराई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यवतमाल से शिवसेना सांसद भावना गवली के कई संस्थानों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी शुरू की है। सबसे पहले ईडी ने वाशिम जिले के रिसोड में छापा मारा। वहीं बालाजी सहकारी पार्टिकल बोर्ड, बीएमएस कॉलेज, भावना एग्रो प्रोडक्ट सर्विस लिमिटेड और उत्कर्ष प्रतिष्ठान पर छापेमार कार्रवाई कर रही है। 

शिवसेना सांसद भावना गवली की फैक्ट्री पर घोटाले का आरोप है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने 100 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। सोमैया ने आरोप लगाया था कि सांसद भावना गवली ने बालाजी पार्टिकल बोर्ड फैक्ट्री से 100 करोड़ रुपये का गबन किया था।