Faridabad/Alive News : नगर निगम क्षेत्र में स्थित विभिन्न डेयरियों द्वारा गाय-भैंस के गोबर का सार्वजनिक स्थानों पर फैंकने का मुद्दा नगर निगम आयुक्त के संज्ञान में आने के बाद निगमायुक्त ने नगर निगम द्वारा घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने वाली ऐजेंसी- इकोग्रीन के विक्रेताओं को अधिकृत किया है कि वे ऐसी सभी डेयरियों से गोबर 250 रुपये प्रति पशु प्रति माह की दर से एकत्र करेगे और उसको निगम द्वारा जहां पर प्लांट लगाये जा रहे हैं। वहां पर इस गोबर को ब्रिक्स आदि बनाने के लिए सुपुर्द करेगा।
अतः आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद ने सभी डेयरी मालिकों से अपील की है कि वे अपनी-अपनी डेयरी के पशुओं का गोबर 250 रुपये प्रति पशु प्रति माह की दर से इकोग्रीन के विक्रेताओं को सुपुर्द करें। नगर निगम आयुक्त ने सभी डेयरी मालिकों को चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान पर गोबर का ढेर लगाते हुए पाया जाता है, तो उस पर भारी भरकम जुर्माना लगाने के साथ -2 उनकें वाहनों/गाड़ियों को उनके हर्जे-खर्चे पर जब्त किया जायेगा।