January 23, 2025

ई रिक्शा चालक गिरफ्तार, मौके से 8 पेटी अवैध शराब बरामद

Faridabad/Alive News: पुलिस ने शराब तस्करी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान इस्माइलपुर निवासी अनिरुद्ध (20) के रूप में हुई है। आरोपी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को ई रिक्शा पर शराब तस्करी करते पल्ला पुल के पास से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 8 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई। आरोपी से जब इसका लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

इसके पश्चात आरोपी को सराय थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी किराए का ई रिक्शा चलाता है और वह यह अवैध शराब किसी ट्रक ड्राइवर से लेकर आया था जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है।