December 24, 2024

न्यायिक परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त : जिलाधीश

डीसी विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा यह निर्देश दिया

Faridabad/Alive News: जिलाधीश विक्रम सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 22 (1) और 23 (II) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लघु सचिवालय में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिद्धार्थ दहिया, एचसीएस, संपदा अधिकारी, एचएसवीपी, फरीदाबाद ओवर ऑल ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वहीं डीटीपी राजेन्द्र शर्मा को कार्यकारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 द्वारा उनमें निहित कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे।

विक्रम, आईएएस, जिला मजिस्ट्रेट ने दो अधिकारियों को न्यायिक परिसर के सामने, सेक्टर-12, फरीदाबाद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। यह आदेश 01नवंबर 2023 को फरीदाबाद जिला के सेक्टर-12 में न्यायिक परिसर, मुख्य द्वार के सामने अवैध अतिक्रमण को हटाने के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उपायुक्त, मध्य, फरीदाबाद से अगले आदेश तक निरन्तर कार्य का सुचारू रूप से क्रियान्वित करेंगे।