January 24, 2025

हरियाणा शिक्षक योग्यता परीक्षा के मद्देनजर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

Faridabad/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा फरीदाबाद में हरियाणा शिक्षक योग्यता परीक्षा 2021 के लिए आगामी 18 और 19 दिसंबर 2021 को 14 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त के निर्देशानुसार इस दौरान परीक्षा की पवित्रता तथा कानून एवं व्यवस्था स्थापित करने के लिए परीक्षा केंद्रवार ट्रांजिट ऑफिसर कम लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर्स तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि लेवल-3 (पीजीटी लेक्चरर) की परीक्षा 18 दिसंबर (शनिवार) को सायं 3:00 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। लेवल-2 (टीजीटी क्लास छठी से आठवीं) की परीक्षा 19 दिसंबर (रविवार) को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। लेवल-3 (प्राइमरी टीचर) परीक्षा 19 दिसंबर (रविवार) को 3:00 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि लगाये गए रिजर्व ड्यूटी ट्रांजिट ऑफिसर- कम लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर्स में राजकीय कॉलेज के सहायक प्रोफेसर सुरेश कुमार, ललित कुमार, राजेश कुमार तथा अरविंद कुमार शामिल हैं। बल्लभगढ़ के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता जगदीश सौरोतड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता रमेश देशवाल, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधु तथा फरीदाबाद नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अमित कुमार शांडिल्य बतौर रिजर्व ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। परीक्षा को पूर्णत: शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने के उद्देश्य से सभी संबंधित ड्यूटी मजिस्ट्रेटस तथा ट्रांजिट ऑफिसर- कम लोकल इंस्पेक्टिंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।