Faridabad/Alive News : जिलाधीश जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिला में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हरियाणा के शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा के लिए 14 परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए ट्रांजिट अधिकारी-सह-स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों को परीक्षाओं की पूरी तरह से जांच करने के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
बता दें, कि लेवल-2 (टीजीटी-कक्षा VI से VIII तक की लिखित परीक्षा 19 दिसम्बर रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और स्तर -1 प्राथमिक शिक्षक के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक रिजर्व ड्यूटी ट्रांजिट अधिकारी-सह- निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इनमें धर्मबीर को लड़कों सीनियर सेकेंड स्कूल, सेक्टर-3, बल्लभगढ़ के लिए, अरविंद कुमार, सहायक प्रोफेसर को रिजर्व ड्यूटी पर रखा गया है।
इसी प्रकार परीक्षा में सरकार द्वारा जारी हिदायतों की गारिमा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में प्रदीप कुमार बीडीपीओ, जगदीश सौरत एक्सईएन, एचएसवीपी और रमेश देशवाल, एक्सईएन, एचएसएएमबी तथा प्रदीप सिंधु, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बी एंड आर,अमित कुमार शाण्डिल्य एक्सीएन एमसीएफ, नेहा सारन तहसील,प्रदीप कुमार सब डिवीजनल अभियंता, उमेद कुमार नायब तहसीलदार, मनोज कुमार एक्सीएन एमसीएफ, सुरेश कुमार नायब तहसीलदार और तरुण कुमार नायब तहसीलदार को को नियुक्त किया गया है।