Faridabad/Alive News: जिलाधीश विक्रम सिंह ने मनीष सनवाल, ए.ई., ईस्ट एस/डी, डीएचबीवीएन के साथ एसएचओ ओल्ड फरीदाबाद को, रविंदर सिंह, उप निदेशक (आई. एस. एंड एच.) के साथ एसएचओ सेक्टर-17 को, राजीव, एजीएम इंजी. एचएसआईआईडीसी के साथ एसएचओ सैक्टर -8 को, मनोज कुमार, एसएम (पीएंडए) एचएसआईआईडीसी के साथ एसएचओ सीटी बल्लभगढ़ को, एडीओ मित्तल के साथ एसएचओ सदर बल्लभगढ़ को, सहायक निदेशक (आई.एस. एंड एच.) सुमित श्योराण के साथ एसएचओ कोतवाली फरीदाबाद को, सहायक निदेशक (आई.एस. एण्ड एच.) हरेन्द्र मान के साथ एसएचओ एनआईटी को, रमेश कुमार, डीएचओ के साथ एसएचओ धौज को अटैच किया गया है।
वहीं अनिल मलिक, ईटीओ, डीईटीसी के साथ एसएचओ सैन्ट्रल को, राकेश (एसडीओ सिंचाई) के साथ एसएचओ एसजीएम नगर को, समंदर सिंह (एसडीओ सिंचाई विभाग) के साथ एसएचओ पल्ला को, मन्नू गर्ग (एसडीओ सिंचाई विभाग) के साथ एसएचओ खेड़ी पुल को, मेजर जोगीन्द्र सिंह दुहन (ईटीओ डीईटीसी) के साथ एसएचओ सराय ख्वाजा को, रविंदर अग्रवाल ए.ई. के साथ एसएचओ तिगांव को लगाया गया है।
जिलाधीश विक्रम सिंह ने आगे बताया कि जिला मे एनडीपीएस एक्ट के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ए.ई. डीएचबीवीएन विकास यादव के साथ एसएचओ भूपानी को, मंजीत सिंह सहायक प्लांट रक्षण ऑफिसर के साथ एसएचओ सूरजकुंड को, सहायक एग्रीकल्चर इंजीनियर के एडीओ श्याम सुन्दर के साथ एसएचओ सारन को, दिग्विजय सिंह सहायक निदेशक एमएसएमई के साथ एसएचओ मुजेसर को, लक्ष्मण सिंह एडीओ सब डिविज़नल कृषि के साथ एसएचओ सेक्टर -31 को, अरुण दहिया सब डिविज़नल कृषि के साथ एसएचओ सेक्टर-8 को, अभिषेक जैन, डीईटीसी (एस) के साथ एसएचओ बीपीटीपी को, ओमेंद्र भारद्वाज ए.ई. डीएचबीवीएन के साथ एसएचओ सेक्टर-58 को, नवम दहिया एईटीओ (डीईटीसी, सेल्स टैक्स) के साथ एसएचओ आदर्श नगर को, नरिंदर सिंह बमल ईटीओ (डीईटीसी, सेल्स टैक्स) के साथ एसएचओ छायंसा को, खनन अधिकारी बलराम के साथ एसएचओ जीआरपी को लगाया गया है।
इसी प्रकार आरक्षित ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर तहसीलदार नेहा सहारन, तहसीलदार कुमारी भूमिका लाम्बा, नायब तहसीलदार जय प्रकाश, नायब तहसीलदार उमेश कुमार, नायब तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार बलकार सिंह और नायब तहसीलदार करन कुमार को नियुक्त किया गया है।