December 25, 2024

डन्डोत परिक्रमा से आरम्भ हुआ दशहरा पर्व

Faridabad/Alive News : श्री महावीर दल दशहरा कमेटी, अखिल भारतीय लैया बिरादरी सराय हुसैनी, ओल्ड फरीदाबाद में दशहरा पर्व का शुभारम्भ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम डन्डोत परिक्रमा का आयोजन किया गया। परिक्रमा श्री राम हनुमान मंदिर से मैन मार्किट होते हुए गोपी कालोनी सन्यास आश्रम पहुंची।

डन्डोत परिक्रमा के शुभारम्भ में राधेश्याम ढींगड़ा, वासदेव सलुजा, चेयरमैन अजय गौड़, मार्किट कमेटी चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पार्षद सुभाष आहुजा, मंदिर प्रधान ताराचन्द मिगलानी, तिलक मिगलानी, तिलक अरोड़ा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

महासचिव राजू मिगलानी, मीडिया प्रभारी सौरभ ढींगड़ा ने बताया कि हनुमान जी के रूप में दीनानाथ वधवा, किशन छावड़ा, दीपक शर्मा, कल्लू आरती, राजू मिगलानी, टिंकू मिगलानी, मोहित, तरुण सिंघल, मोहित नारंग, अन्नू मिगलानी, ललित छाबड़ा, विनय बत्रा, सुजल छाबड़ा, रवित वधवा आदि ने डन्डोत परिक्रमा लगाई।

उन्होंने बताया कि हनुमान स्वरूपों की टोली शहर के मुख्य बाजार से होती हुई डन्डोत परिक्रमा करते हुए संन्यास आश्रम पहुंची। यहां हनुमान जी की मूर्ति पर चोला चढ़ाकर डन्डोत परिक्रमा की इतिश्री की गई।