January 9, 2025

आईडियल स्कूल में दशहरे व नवरात्रे का त्यौहार हर्षोउल्लास से मनाया

Faridabad/Alive News : दयाल बाग स्थित आईडियल पब्लिक स्कूल में दशहरे व नवरात्रे का त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया है।

इस मौके पर नवरात्रे के उपलक्ष्य में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही ड़ाडिय़ा रास का आयोजन भी किया और ड़ाडिय़ा रास करके अपनी खुशी जाहिर की और साथ ही साथ बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, दशरथ के मनोहारी रूप् धारण किए।

07-sep-photo-10

स्कूल परिषद को बड़े ही मनोहारी रूप से सजाया गया साथ ही साथ सभी अध्यापिकाओं और बच्चों ने मिलकर रावण दहन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुदेश भड़ाना ने बच्चों को दशहरे के विषय पर जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार बुराई पर अच्छाई की विजय प्राप्त हुई।

अंत में स्कूल के चेयरमैन फूलचंद भड़ाना ने सभी बच्चों को उपहार देकर मिठाइयां बांटी।