January 24, 2025

चैकिंग के दौरान चोरी की गाड़ी सहित आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: पुलिस ने चैकिंग के दौरान अर्टीका गाड़ी सहित फरीदाबाद के गांव अलमपूर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की कई वारदातें सुलझाई है।

दरअसल, क्राइम ब्रांच टीम नाका पर चैकिंग कर रही थी। आरोपी संदीप गाडी अर्टीका लेकर आया। जिससे चैक करने पर आरोपी से गाडी का कोई भी कागजात नही मिला। चैकिंग के दौरान पता चला कि आरोपी ने गाडी को इटावा उत्तर प्रदेश से चोरी की थी।

आरोपी ने इको गाडी को थाना सारन से बीते 31 अक्टूबर को, एक वैगनआर गाडी को थाना एनआईटी से 15 अक्टूबर को तथा एक स्कूटी थाना मुजेसर से 30 अगस्त को चोरी की थी। आरोपी से गाडी अर्टीका, वैगनआर, इको और एक स्कूटी बरामद हुई है। आरोपी नशे का आदि है अपने नशा पूर्ति के लिए चोरी करता है। आरोपी को आज पेश अदालत कर नीमका जेल भेज दिया गया है।