Faridabad/ Alive News: उड़िया कॉलोनी स्थित सेंट थॉमस स्कूल ने एतिहासिक और धार्मिक भावना को उजागर करने हेतु शैक्षणिक-टूर का आयोजित किया। शैक्षणिक टूर के अन्तर्गत छात्रों को ताजमहल और फतेहपुर सिकरी का किला का भ्रमण कराया गया।
जिसमें छात्रों को एतिहासिक इमारतों का भ्रमण कराने के साथ ही मह्त्वपूर्ण जानकारियों से भी अवगत काया गया. इस टूर पर छात्रों ने जमकर मौज-मस्ती लेते हुए अपने बौद्धिक स्तर को बढ़ाया।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन विनय लाल ने कहा कि स्कूल की तरफ से समय-समय पर छात्रा का बौद्धिक स्तर बढ़ाने के लिए शैक्षणिक स्तर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक टूर के द्वारा छात्रों को नई जानकारी मिलती है, जोकि उनके लिए जरूरी है।