November 27, 2024

दुर्गा शक्ति की टीम ने शिक्षण संस्थानों में चलाया जागरूकता अभियान

Faridabad/Alive News: जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए दुर्गा शक्ति की टीम ने स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया।

विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए एएसआई सुरेश बाला, एएसआई कुलदीप सिंह व उनकी टीम ने कहा कि यदि किसी भी छात्रा के साथ छेडछाड या फिर रास्ते में किसी भी तरह की समस्या आती है तो तुरंत इसकी शिकायत वूमेन हेल्पलाइन नंबर 1091पर दें, ताकि की 1091 की टीम पहुंच कर उनकी मदद कर सकें। इसके अलावा टीम ने सभी छात्राओं के मोबाइल फोन में दुर्गा शक्ति ऐप डाउनलोड करवाया ताकि किसी भी आपत्तिजनक स्थिति में दुर्गा शक्ति की टीम से संपर्क हो सकें।

उन्होंने छात्राओं को जागरूक करते हुए दुर्गा शक्ति ऐप के इस्तेमाल और यह किस तरह काम करती है को मोबाइल के माध्यम से समझया। उन्होंने कहा कि दुर्गा शक्ति की टीम घर से बाहर होने वाली घटनाओं पर ही नही बल्कि घर के अंदर होने वाली हिंसा, छेडछाड, अपराधिक घटनाओं को लेकर भी महिलाओं के लिए तत्पर है।

सोमवार को छात्राओं को जागरूक करते हुए दुर्गा शक्ति की टीम ने आईटीआई, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा में पोस्टर लगाए। इस मौके पर पीसीआर 1टीम-एएसआई सुरेश वाला, कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल रजनी, पीसीआर 2 टीम एसआई कुलदीप सिंह, कॉन्स्टेबल सनी सिंह, कांस्टेबल आरती आदि मौजूद रहे।