Faridabad/Alive News: गांधी कॉलोनी पार्क के चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। गंदगी के कारण लोगों ने पार्क में सैर करना बंद कर दिया है। आस-पास के दुकानदार और कुछ लोग यहां गाड़ियां पार्क करते हैं। पार्क में दिनभर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार महिलाओं और बुजुर्गों की सुविधा के लिए पार्क बनाया गया, लेकिन पार्क की हालत बदहाल होने के कारण पार्क में केवल आवारा पशु ओर पशुओं का मल पड़ा रहता है। इसके अलावा पार्क की बाउंड्री वॉल भी टूटी पड़ी है। ओपन जिम के उपकरण टूट चुके हैं और कुछ चोरी हो चुके हैं। कालोनी के कुछ लोग पार्क में गंदगी डालते हैं। बदबू के कारण सड़क पर चलने वाले लोगों को भी परेशानी होती है। जिस सड़क पर पार्क है वह भाजपा सरकार ने करोड़ो खर्च कर स्मार्ट सड़क बनाई है।
स्मार्ट रोड पर बना ये पार्क सड़क की सुंदरता पर भी दाग लगा रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि दिनभर यहां असामाजिक तत्व जुआ और शराब पीते दिखाई देते हैं। लोगों की मांग है कि पार्क में साफ-सफाई कराकर यहां माली और देखभाल के लिए एक कर्मचारी की नियुक्ति की जाए।
क्या कहना है अधिकारी का
पार्क में जो-जो कमियां हैं, उसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कहा जाएगा। उनके संज्ञान में मामला लाकर बदहाली दूर कराई जाएगी। लोग की समस्या का स्थाई समाधान कराया जाएगा।
-जोगेंद्र रावत, लोक संपर्क अधिकारी, नगर निगम फरीदाबाद।