February 24, 2025

मरम्मत कार्य के चलते इन हिस्सों में ठप रहेगी बिजली आपूर्ति, निगम ने जारी की सूचना 

Faridabad/Alive News: मरम्मत कार्य के चलते शहर के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को बिजली कटौती रहेगी। इस संबंध में बिजली निगम ने सूचना जारी की है।  इस दौरान लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। 

बिजली निगम से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बड़खल , गुड़गांव रोड, सेक्टर 48, सैनिक कॉलोनी, केएल मेहता और सत साहिब सोसाइटी में बिजली की कटौती रहेगी। वही 10 से 6:00 तक आईपी कॉलोनी, नगला ,राम कॉलोनी, नयागांव में बिजली की कटौती रहेगी। 

इसके अलावा 10 से 4:00 बजे तक जसाना भतोला और कंवारा में बिजली कटौती रहेगी। सेक्टर 14, 15, 16, सेक्टर 9 की मार्केट, कंट्री व्हाइट पार्क 81, गीता मंदिर बरौली सहित अन्य हिस्सों के लोगों को दिक्कतों का सामना करना  पड़ेगा।