November 26, 2024

अनुबंधित कर्मचारियों की तनख्वाह ना मिलने से यूनियन के नेताओं में दिखा भारी रोष

Faridabad/Alive News: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सर्कल फरीदाबाद सेक्टर 23 पर बिजली निगम में लगे कच्चे कर्मचारियों की जनवरी महीने 2023 और अग्रिम फरवरी 2023 महीने की तनख्वाह ना मिलने से नाराज कच्चे कर्मचारियों सहित एचएसईबी वर्कर यूनियन के नेताओं ने सर्कल सचिव कर्मवीर यादव की अगुआई में फरीदाबाद सर्कल के अधीक्षण अभियंता नरेश कुमार कक्कड़ से मिले ।

सुबह 10 बजे से ही कच्चे कर्मचारी सर्कल के प्राँगण में एकत्र होना शुरू हो गये जिसके बाद सभी कर्मचारियों ने बिजली निगम व अधिकारियों के खिलाफ काफी देर तक नारेबाजी करते हुए अपनी तनख्वाह के ना मिलने से आहत अपना आक्रोश जताया । कुछ देर बाद पूर्व के सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने यूनियन के नेताओं के साथ उनकी इस परेशानी को दूर करने और सारी बाते सुनने के बाद बताया कि बड़े शर्म के और दुखी मन से यह कहना पड़ रहा है । कि कर्मचारी 30 दिन अपनी ईमानदारी के साथ अपने काम को बखूबी अंजाम देने के बाद भी इस तरह अपनी मासिक तनख्वाह को लेने के लिये प्रदर्शनरत होना पड़ेगा यह बेहद गम्भीर और चिंताजनक वार्ता का विषय है । और बावजूद इसके कि अधिकारी वर्ग अपनी आँखें मूंदे बैठा हो और दिन रात इन कच्चे कर्मचारियों का भरपूर शोषण करते हुए समय पर तनख्वाह ना दिए जाना अपने आप मे और महकमे के लिये शर्मनाक विषय है ।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में इन कच्चे कर्मचारियों को लेने के बावजूद भी समय पर तनख्वाह ना मिलने से समस्त सर्कल का कच्चा कर्मचारी दुखी और पीड़ित है । इस पूरी प्रक्रिया के बाद जब यूनियन का प्रतिनिधि मंडल अधीक्षण अभियंता से मिला जिसके बाद उन्होंने हेड ऑफिस के उच्च अधिकारियों से फोन पर बात करने के काफी देर बाद कर्मचारी नेताओं को आश्वस्त किया और कहा कि आप सर्कल का काम सुचारू रूप से चलाने में हमारा सहयोग करें । मेरी ओर से भरपूर समर्थन के तौर पर इन सभी कच्चे कर्मचारियों की तनख्वाह इसी महीने के अंत तक पक्का मिल जाने का अपनी तरफ से हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के आप कर्मचारी नेताओं को मैं आश्वासन देता हूँ ।

कर्मचारियों दवारा विरोध प्रदर्शन और मीटिंग के इस मौके पर भारी संख्या में कच्चे व पक्के कर्मचारीयों के साथ कर्मचारी नेताओं में विनोद शर्मा, लेखराज चौधरी, सुनील चौहान, रवि दत्त शर्मा, सुरेन्दर सिंह, मदन गोपाल, राजबीर, मुकेश शर्मा, धीरसिंह, यशपाल, सोमदत्त, सोनू गोल, शौकीन, सुधीर, सियाराम, भोलाराम, अशोक लाम्बा, विकास, महेन्दर आदि मौजूद रहे ।