January 24, 2025

राजकीय स्कूलों में पहुंचने शुरू हुए ड्यूल डेस्क, अब विद्यार्थियों को टाट पट्टी से मिलेगी राहत

Faridabad/Alive News: नये सत्र शुरू होने से पहले ही फरीदाबाद ब्लॉक के दो राजकीय स्कूलों को नए ड्यूल डेस्क की सौगात मिल गई है। राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बैठने के लिए अब टाट पट्टी लेकर नही जाना पड़ेगा और न ही उन्हें जमीन पर बैठना पड़ेगा। अब सरकारी स्कूलों में भी विद्यार्थी निजी स्कूलों की तर्ज पर ड्यूल डेस्क पर बैठकर पढ़ते नजर आएंगे।

वहीं, बाकी राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को अभी नए ड्यूल डेस्क आने का इंतजार है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों का तर्क है कि बीच में शीतकालीन अवकाश पड़ने के कारण पायलट प्रोजेक्ट की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। अब स्कूल खुल चुके हैं तो पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित स्कूलों में ड्यूल डेस्क भेजे जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

इन स्कूलों में पहुंचे ड्यूल डेस्क
फरीदाबाद ब्लॉक में फरीदपुर, ओल्ड फरीदाबाद के राजकीय स्कूल को ड्यूल डेस्क की सौगात मिल चुकी है। बता दें, कि काफी समय से स्कूलों में ड्यूल डेस्क की मांग की जा रही है। शिक्षा निदेशालय ने ड्यूल डेस्क खरीदने की जिम्मेदारी एसएमसी को दे दी थी। ये कहा गया था कि एसएमएसी के मेंबर बीईओ के माध्यम से डिमांड करेंगे।

क्या कहना है अधिकारी का
नया सत्र शुरू होने से पहले ब्लॉक के तीन राजकीय स्कूलों में ड्यूल डेस्क पहुंच चुके है और बाकी में भी जल्द पहुंचेगे है। अब धीरे-धीरे स्कूलों में ड्यूल डेस्क की सप्लाई शुरू होने से राजकीय स्कूलों की स्थिति सुधरेगी।
-मुनेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद।