December 25, 2024

DU 1st Cutoff List : कब आएगी DU की पहली कटऑफ लिस्ट?

New Delhi/Alive News : दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए एक अक्टूबर तक अपनी पहली कटऑफ सूची जारी कर सकता है। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि तब तक सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा, वैकल्पिक परीक्षा और सुधार के नतीजे भी घोषित हो जाएंगे तथा नीट, जेईई परीक्षाएं भी तब तक खत्म हो जाएंगी।

प्रोफेसर पिंकी शर्मा, डीन, दाखिला ने कहा, ‘‘हम एक अक्टूबर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। दो और तीन अक्टूबर को अवकाश होने के कारण हम दाखिले की प्रक्रिया चार अक्टूबर से शुरू करेंगे।’’ कटऑफ एक अक्टूबर को जारी की जा सकती है। इससे पहले विश्वविद्यालय ने आठ से 10 सितंबर के बीच पहली कटऑफ जारी करने की योजना बनायी थी। शर्मा ने कहा कि उन्हें मंजूरी लेनी होगी और आईटी टीम से भी परामर्श लेना होगा।

नए कॉलेज का नाम सुषमा स्वराज पर रख सकता है डीयू
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) फतेहपुर बेरी में अपने आगामी कॉलेज का नामकरण दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर करने का विचार कर रहा है। कॉलेज के नाम को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद और कार्यकारिणी परिषद द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘स्वराज के साथ कुछ और नामों का भी प्रस्ताव किया गया है। स्वामी विवेकानंद और वीर सावरकर के नाम भी विचाराधीन हैं।’’

डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता के मुताबिक विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के तहत फतेहपुर बेरी के भट्टी कलां गांव में एक सुविधा केंद्र और प्रस्तावित कॉलेज बनेगा जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘कॉलेज के नाम को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद और कार्यकारिणी परिषद द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री का नाम भी विचाराधीन है।’’ गुप्ता ने कहा कि हालांकि यह अभी तय नहीं है कि आगामी कॉलेज सह शैक्षणिक संस्थान होगा या महिला कॉलेज। एक अधिकारी के मुताबिक, चूंकि यह दूर-दराज का इलाका है इसलिए यहां छात्राओं की संख्या कम हो सकती है।