January 26, 2025

टीबी के मरीजों में वितरित किया सूखा राशन

Faridabad/Alive News: जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं रोटरी क्लब ऑफ तुलिप के द्वारा टीबी के मरीजों एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कम्बल एवम सूखा राशन देने का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रुप में सीजेएम कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मंगलेश कुमार चौबे ने शिरकत की।

मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा ने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय कर सदैव लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी एवं उसके वॉलिंटियर के द्वारा लोगों को घर-घर भोजन पहुंचाने जैसा उत्कृष्ट कार्य किया है। रक्तदान के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य जिला रेडक्रॉस सोसायटी सदैव करती है।

कार्यक्रम में उपस्थित उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी, टीबी कोऑर्डिनेटर मधु भाटिया, मीनाक्षी, तुलिप क्लब सचिव सोनिया लूथरा, कोषाध्यक्ष मुक्ति अग्रवाल, मधु गर्ग, बबीता गोयल एवं अन्य रेडक्रॉस कर्मचारी उपस्थित थे।