May 7, 2025

बस स्टैंड पर घूम रहा था नशा तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Faridabad /Alive News: तावडू बस स्टैंड के पास नशीले पदार्थ की तस्करी वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी इकबाल के कब्जे से 6.17 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 

फरीदाबाद यूनिट ने नूंह जिले के तावडू थाना एरिया में बस स्टैन्ड के पास से नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। एनसीबी फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि  पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध नशीले पदार्थ हेरोइन सहित काबू कर लिया गया है। आरोपी की पहचान इकबाल पुत्र फतेह मोहम्मनिवासी नूंह के रूप में हुई है। सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। 

आरोपी के कब्जे से 6.17 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना तावडू मुकदमा दर्ज हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि यदि कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933 और विभाग के शिकायत पोर्टल पर शिकायत दे सकते हैं। आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। जागरूकता के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं।