January 26, 2025

दो अलग-अलग मुकदमें में नशा तस्कर गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सलमान तथा मोहित का नाम शामिल है। आरोपी सलमान यूपी के हाथरस का रहने वाला है और बल्लभगढ़ के सेक्टर 2 में रह रहा था। वहीं, आरोपी मोहित फरीदाबाद के घरौंडा गांव का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से अवैध नशे सहित काबू कर लिया। आरोपी सलमान के कब्जे से 1.400 किलोग्राम तथा आरोपी मोहित के कब्जे से 490 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपियों को काबू करके थाने लाया गया। आरोपी सलमान के खिलाफ सिटी बल्लभगढ़ तथा आरोपी मोहित के खिलाफ तिगांव थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सलमान अपने गांव में गांजा बेचने का काम करता है। आरोपी के खिलाफ यूपी के हाथरस में भी अवैध नशा तस्करी का एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी फरीदाबाद के किसी व्यक्ति को गांजा सप्लाई करने के लिए जा रहा था कि पुलिस ने उसे बीच रास्ते में काबू कर लिया।